scriptपिता को एयरपोर्ट छोड़कर घर आ रहा था युवक, रास्ते में हुई मौत | Patrika News
अमेठी

पिता को एयरपोर्ट छोड़कर घर आ रहा था युवक, रास्ते में हुई मौत

पिता को रामेश्वरम दर्शन के लिए एयरपोर्ट लखनऊ से छोड़ कर घर वापस आ रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

अमेठीAug 06, 2018 / 02:29 pm

आकांक्षा सिंह

amethi
1/5

शव के साथ ड्राइवर को गंभीरावस्था में सी एच सी अमेठी लाया गया।

amethi
2/5

डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।

amethi
3/5

बताया जाता है कि मृतक दोनों युवक अपने मां बाप की इकलौती संतान थे।

amethi
4/5

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन व रिश्तेदार सी एच सी अमेठी पहुंच चुके थे।

amethi
5/5

अस्पताल परिसर परिजनों के करुण क्रंदन से गमगीन था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Hindi News / Photo Gallery / Amethi / पिता को एयरपोर्ट छोड़कर घर आ रहा था युवक, रास्ते में हुई मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.