मई 2017 में निभाई थीं शादी की रस्में जिले के गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत चौक निवासी रवि अग्रहारि पुत्र धर्मेन्द्र अग्रहारि सोशल मीङिया की फेसबुक साइट पर कोलकाता के सोरमपोर थाने कि 26 वर्षीय युवती संध्या गुप्ता से 20 नवम्बर 2016 को दोस्ती हो गई। कुछ समय के बाद फेसबुक कि दोस्ती इस कदर गहरे प्यार में बदली कि दोनो घंटों मोबाइल फोन पर बातें करने लगे और फिर बात ही बात में रवि ने संध्या से शादी का इजहार कर डाला, वो भी परिवार के लोगों को बताये बिना। संध्या ने रवि पर भरोसा जताया, फिर दोनों कि मुलाकात का दौर शुरू हो गया। आरोप है कि रवि ने राजधानी दिल्ली में उसका शोषण भी किया। बताया जा रहा है कि रवि मई 2017 में गौरीगंज से पश्चिम बंगाल पहुंच गया और दोनों ने एक होटल में इंगेजमेंट के बाद मंदिर में शादी की रस्में निभाई। इसके बाद कुल्लू-मनाली, शिमला जैसे कई प्रतिष्ठित जगहों की सैर भी कराई। इस सबके बाद दोनों दोस्त जल्द ही परिजनो से बताकर शादी करने का वादा कर अपने अपने घर लौट आए।