अमेठी

अमेठी में पलायन करने को मजबूर हुआ परिवार, दीवार पर लगे पोस्टर से प्रशासन तक खलबली

Amethi News: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल रही है, जिसमें लिखा है कि दबंगो से परेशान होकर परिवार पलायन को मजबूर है। यह मकान बिकाऊ है। ये मामला अमेठी जिले का बताया जा रहा है।

अमेठीApr 14, 2024 / 01:04 pm

Anand Shukla

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक परिवार दबंगो से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर हो गया है। इसके लिए बकायदा घर पर एक के बाद एक पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि खेत से आलू, सरसों उठा ले गए दबंग और गेहूं भी काटने की धमकी दे रहे हैं। परिवार पलायन को मजबूर होने की बात कहने के साथ ही ‘मकान बिकाऊ होने की बात भी लिखी है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई है।

Hindi News / Amethi / अमेठी में पलायन करने को मजबूर हुआ परिवार, दीवार पर लगे पोस्टर से प्रशासन तक खलबली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.