नहीं पहुंची 108 एम्बुलेंस, बुजुर्ग महिला ने इलाज के अभाव में तोड़ा दम
•Aug 07, 2018 / 04:09 pm•
Ruchi Sharma
अमेठी. उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला राजनीतिक प्रतिष्ठा का केंद्र है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां के सांसद हैं तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनकी विरासत को उखाड़ अपनी बादशाहत यहां कायम करना चाहती हैं। ऐसे बड़े नेताओं के क्षेत्र में अगर कोई महिला इलाज के अभाव में दम तोड़ दे, तो ये बड़ा सवाल है। सोमवार को ज़िले में कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया, जब जायस पीएससी में एक बुज़ुर्ग महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग महिला का बेटा अपनी मां का इलाज कराने के लिए उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था। आरोप है कि उस समय स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डाक्टर नहीं था। इसके उसे वहां से फुरसतगंज सीएचसी रेफर कर दिया गया। परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसने आते-आते इतनी देर की कि बुजुर्ग ने वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया। इस मामले में डीएम शकुंतला गौतम का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, अब संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अमेठी. उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला राजनीतिक प्रतिष्ठा का केंद्र है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां के सांसद हैं तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनकी विरासत को उखाड़ अपनी बादशाहत यहां कायम करना चाहती हैं। ऐसे बड़े नेताओं के क्षेत्र में अगर कोई महिला इलाज के अभाव में दम तोड़ दे, तो ये बड़ा सवाल है।
सोमवार को ज़िले में कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया, जब जायस पीएससी में एक बुज़ुर्ग महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग महिला का बेटा अपनी मां का इलाज कराने के लिए उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था। आरोप है कि उस समय स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डाक्टर नहीं था। इसके उसे वहां से फुरसतगंज सीएचसी रेफर कर दिया गया। परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसने आते-आते इतनी देर की कि बुजुर्ग ने वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया। इस मामले में डीएम शकुंतला गौतम का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, अब संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Photo Gallery / Amethi / नहीं पहुंची 108 एम्बुलेंस, बुजुर्ग महिला ने इलाज के अभाव में तोड़ा दम