यह भी पढ़ें
दो भाइयों के लिए यमदूत बन गई योगी की एम्बुलेंस सेवा, तालाब में डूबे दो मासूमों की हुई मौत
राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस के राज्य सभा संसद डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि राहुल गांधी से जो मुलाकात हुई है उसमें किसान गरीब मजदूर की समस्यओं को लेकर चर्चा हुई। वही संजय सिंह ने ये भी कहा कि सरकार जितने भी काम कर रही है वो जनता को भटकाने के लिये कर रहे है। चाहे वो इनकाउंटर हो या फिर फिर भ्रष्टाचार हो। अगर भ्रष्टाचार की बात करते है तो अमित शाह के बेटे का भी नाम आना चाहिये था। वही जीएसटी पर अड़े हाथ लेते हुये उन्होंने कहा कि ये सब चुनाव को देखते हुये एक जुमला है। अगर करना ही था तो सरकार बनते ही करके दिखाते। गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला कितना सही है इस पर तो हम कुछ भी नहीं बोंलगे।
यह भी पढ़ें
10वीं पास लोगों लोगों को मिल सकती है ये सरकारी नौकरी, करना होगा बस ये छोटा सा काम
वही राहुल गांधी की जनता दरबार से लौटे किसान यूनियन के लोगों ने बताया कि हम बीएचएल में हो रहे जल दोहन की समस्या को लेकर गये थे। लेकिन ऐसा कोई सन्तुष्ट आश्वासन नहीं मिला है, जिससे हमारे यहां की समस्या खत्म हो सके। हमारे कई गांवों में जल दोहन से पानी की गम्भीर समास्या हो गई है। इतनी गर्मी में दूर गांवों से पानी लाकर हम लोग अपना दिन गुजर रहे है। कोई ध्यान देने वाला नहीं है।
input – Satish baranwal