दीपक सिंह ने बताया गंदी विचारधारा वाले दीपक सिंह ने इसे गंदी विचारधारा वाला कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि सुरेश पासी ने गौरवशाली इतिहास का अपमान किया है। यह बोर्ड उस गंदी विचारधारा को बयां करता है जिन्होंने लिखित माफी मांगकर अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार की थी। दीपक सिंह ने कहा कि मंत्री की विचारधार उन लोगों की है जो अभी तक कांग्रेस के महापुरुषों का अपमान करती थीं। अमेठी में कीचड़ से अनाज की बात कहकर अपमानित करती थी। अब उनकी विचारधारा इतना नीचे गिर गई है। महाराणा प्रताप का ऐसा अपमान अब बर्दाश्त नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने हटवाया बोर्ड कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसे सत्ता के महामंत्री द्वारा महापुरुषों का अपमान बताया है। मामले में सियासी दखल के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बोर्ड को हटवा दिया। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के ईएक्सईएन आर के चौधरी ने बताया कि वह सड़क अभी एनएचआई के अधीन है। ऐसे में बोर्ड आदि का कार्य भी उन्हीं से अनुमति लेकर करवाया गया होगा। डीएम अरुण कुमार ने कहा कि बोर्ड से विवादित अंश को हटवा दिया गया है।