अमेठी

अमेठी में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा शख्स, परिजनों ने जमकर की धुनाई

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक युवक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए रात के अंधेरे में उसके घर पहुंच गया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।

अमेठीOct 23, 2024 / 12:02 pm

Swati Tiwari

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा प्रेमी

यूपी के अमेठी से एक मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी पर मोहब्बत का खूमार कुछ इस तरह चढ़ा कि वह शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र का है। रात के अंधेरे में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। इस बात की जानकारी उसके घरवालों को लग गई। पकड़े जाने के बाद परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। 

रात में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक 

जानकारी के अनुसार, युवक और उसकी प्रेमिका के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। प्रेमिका पहले से शादीशुदा है, और जब युवक रात में उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा, तब प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया। इसके बाद उसके परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की। इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने अपने फोन में इस पूरे दृश्य को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें

साधु वेश धर मंदिर में शरण लिए हुए था मुस्लिम शख्स, ऐसे हुआ भंडाफोड़, खुफिया विभाग में खलबली

मामले की जांच करेगी पुलिस  

इस मामले के कारण पूरे गांव में तनाव का माहौल है, लोग इस घटना पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इस तरह से मिलने आए युवक को गलत ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस प्रकार की हिंसा का विरोध कर रहे हैं। मुंशीगंज एसओ प्रेम चंद्र का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है और न ही किसी प्रकार की कोई तहरीर थाने को प्राप्त हुई है। अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Amethi / अमेठी में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा शख्स, परिजनों ने जमकर की धुनाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.