रात में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक
जानकारी के अनुसार, युवक और उसकी प्रेमिका के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। प्रेमिका पहले से शादीशुदा है, और जब युवक रात में उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा, तब प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया। इसके बाद उसके परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की। इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने अपने फोन में इस पूरे दृश्य को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जांच करेगी पुलिस
इस मामले के कारण पूरे गांव में तनाव का माहौल है, लोग इस घटना पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इस तरह से मिलने आए युवक को गलत ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस प्रकार की हिंसा का विरोध कर रहे हैं। मुंशीगंज एसओ प्रेम चंद्र का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है और न ही किसी प्रकार की कोई तहरीर थाने को प्राप्त हुई है। अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।