स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला कस्बे के लोगों का आरोप है इतने लोगों की मौतों के बाद भी दवा नहीं मिल रही है। जांच के लिए अब तक कोई नहीं आया। क्षेत्र में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक महिला अस्पताल है लेकिन ये भी नाम का ही है। महिला अस्पताल में वैक्सीनेशन का बोर्ड लगा हुआ है लेकिन स्टाफ गायब है। इस मामले में कांग्रेस नेता हाजी इशरत हुसैन ने अमेठी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाया है। नगरपालिका का सेनेटाइजेशन ऐसा की एक लीटर में एक बूंद लिक्विड डालकर छिड़काव हुआ।
वहीं अमेठी के सीएमओ आशुतोष दुबे का कहना है कि वो कस्बे वालों के आरोप से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि जायस पीएचसी पर डाक्टर कैलाश कुमार तैनात हैं। वो वहीं मुख्यालय पर ही रहते हैं। प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी चल रही है और वो बैठते हैं।