अमेठी

अमेठी हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, चंदन ने पूनम के नाम ली थी जमीन, सामने आई 4 हत्याओं की असल वजह 

अमेठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले चंदन ने कई बड़े खुलासे किए हैं। हत्याकांड की असल वजह प्रेम प्रसंग नहीं बल्कि कुछ और थी।

अमेठीOct 06, 2024 / 02:11 pm

Swati Tiwari

Amethi Murder Case: अमेठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी चंदन को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। उससे सवाल किया गया कि घटना में पिस्टल कहां से लाया था? उसने जवाब दिया कि पता नहीं। चंदन ने पूनम से रिश्ते की बात भी नकार दी। जब उससे बच्चों की हत्या को लेकर सवाल किया गया तो उसने कहा कि उससे गलती हो गई। 

पूनम के नाम खरीदी थी जमीन 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन एक्सरे टेक्नीशियन था। वह अच्छी कमाई भी करता था। करीब डेढ़ साल पहले चंदन की मुलाकात पूनम से हुई थी। चंदन ने करीब 10 लाख रुपये में रायबरेली के इंद्रानगर में पूनम के नाम दो बिसवा जमीन ली थी, जिसमें चंदन व उसका रिश्तेदार दीपक गवाह थे। चंदन ने जब पूनम और उसके परिवार से पैसे मांगना शुरू किया तो उसने उससे दूरी बना ली। पूनम ने चंदन से दूरी बना ली और आगे चलकर यही हत्या की वजह बनी। 
यह भी पढ़ें

अमेठी हत्याकांड में पुलिस की थ्योरी पर सवाल! चंदन ने पूनम के साथ की थी जबरदस्ती, भाई ने खोला राज

क्या है अमेठी हत्याकांड का पूरा मामला 

जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी एवं शिक्षक सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम भारती, दो बेटियों सृष्टि और समीक्षा की गुरुवार को देर शाम अमेठी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अमेठी में पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को चार शव गांव पहुंचे थे तो कोहराम मच गया था। इस हत्याकांड के आरोपी चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिजनों से करीब 35 मिनट तक भेंट करके पूरी घटना से अवगत हुए। उन्होंने कहा था कि सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, हर संभव मदद की जाएगी। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Amethi / अमेठी हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, चंदन ने पूनम के नाम ली थी जमीन, सामने आई 4 हत्याओं की असल वजह 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.