अमेठी

अमेठी में जमीनी विवाद में स्कूल ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

– चार दिनों में हत्या की तीसरी वारदात से दहली अमेठी- गांव के ही दबंगों पर लगा हत्या का आरोप

अमेठीJan 28, 2021 / 02:09 pm

Mahendra Pratap

अमेठी में जमीनी विवाद में स्कूल ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अमेठी. अमेठी में कानून व्यवस्था तार-तार हो गई है। चार दिनों में हत्या की आज तीसरी वारदात से अमेठी दहल गई है। गुरुवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक स्कूल में ड्राइवर की नौकरी करता था। इससे पूर्व सोमवार को चुनावी रंजिश में मोहनगंज क्षेत्र में पूर्व प्रधान की गोली मारकर और मंगलवार को अमेठी में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या हुई थी।
गणतंत्र दिवस 2021 परेड पर निकली यूपी की झांकी को पहला पुरस्कार मिला

जानकारी के अनुसार आज संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भुलई गांव में बृजेश सिंह पुत्र अवधनरेश सिंह का खून में लथपथ शव खेत में मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी क्षेत्र में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल किया।
परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र के लल्लू सिंह, ज्ञान सिंह और विक्रम सिंह इन लोगों ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिसकी पूर्व में कई बार शिकायत किया जा चुका है। अब इन्हीं लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दिया है।
अमेठी में पंचायत चुनाव से पूर्व प्रधान की हत्या,स्मृति ईरानी ने कहा सख्त कार्रवाई होगी

पहला मामला :-
25 जनवरी को मोहनगंज थाना क्षेत्र के मुकंद रमई गांव के पूर्व प्रधान जागेश्वर वर्मा (64 वर्ष ) की देर रात हत्या कर दी गई थी। सुबह नहर के किनारे जागेश्वर वर्मा का शव औंधे मुंह पड़ा देखा गया था। मामले मे वर्तमान प्रधान और उनके घर वालों का नाम प्रकाश में आया था।
दूसरा मामला :- ठीक दूसरे दिन अमेठी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे पयासी मजरे नुवांवा में 30 वर्षीय युवक प्रेम दुबे पुत्र राजाराम दुबे को जमीन विवाद में आंगन में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाया था।

Hindi News / Amethi / अमेठी में जमीनी विवाद में स्कूल ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.