यूपी में कई जिलों में हाईटेंशन लाइन का कहर, किसानों की लाखों रुपए की फसल खाक स्कार्पियो के परखच्चे उड़ :- मिली जानकारी के अनुसार, घटना अमेठी जिले के जामो-गौरीगंज रोड पर स्थित जामो थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास हुई। जामो थाना क्षेत्र के डीघा गोपालपुर निवासी स्कार्पियो सवार लकी सिंह और वैभव सिंह जामो से गौरीगंज के लिए जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस कार पर ये दोनों सवार थे वो सड़क पर हवा से बातें कर रही थीं। एकाएक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सीधे एक पेड़ से जा टकराई और स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। मृतक लकी सिंह तो कार का शीशा तोड़ सीधे पेड़ से जा टकराया और उसके सिर के बाल तक पेड़ में जा चिपके।
भयानक हादसा :- हादसा इतना भयानक था कि आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने घायलों को निकाला, लेकिन तब तक लकी की मौत हो चुकी थी, जबकि वैभव को भी गंभीर चोटें आई थीं। लोगों ने तत्काल वैभव को सीएचसी जामो पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया। हालांकि सीएचसी में लापरवाही ऐसी कि वैभव को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए परिजनों को एक अदद स्ट्रेचर तक नही मिला, और लोग हाथ पर उठाकर उसे एंबुलेंस तक ले गए।