अमेठी

अमेठी में कपडे की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू 

Amethi में कपडे की दूकान में आग लग गयी। करीब 20 लाख रुपये के कपडे जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आइये बताते हैं कैसे लगी आग… 

अमेठीOct 18, 2024 / 12:06 am

Nishant Kumar

Fire Broke out in Amethi

Amethi थाने के गांधी चौक के पास कपडे की दुकान में अचानक आग लग गई। शाम सात बजे दुकान के मालिक आशीष अग्रहरि अपनी दुकान बंद कर के घर जा रहे थे। अभी वो कुछ दूर ही पहुंचे थे की उन्हें फोन आया कि उनके दुकान में आग लग गई है। वो आनन-फानन में दुकान पहुंचे जिसके बाद बड़ी मशक्कत से दुकान का शटर खोला गया। 

20 लाख के कपडे राख

आशीष अग्रहरि की रेडीमेड कपड़ों की दुकान थी। आग लगने से उनके दुकान की करीब 20 लाख रुपये के कपडे जलकर राख हो गए हैं। आग की लपटें इतनी तेज थीं की आसपास की दुकानों को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। 
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP ने दी UP Police को बधाई,कहा- बहुत संतोषजनक कार्य हुआ है 

अग्निशमन अधिकारी ने क्या कहा ? 

अग्निशमन अधिकारी शिव दरश प्रसाद ने बताया, “कपड़े की दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही हमने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू लिया है। दुकान से सारा सामान निकाल लिया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि सघन बाजार है। हमारी प्राथमिकता है कि आसपास की दुकानों में आग न लगे।”

Hindi News / Amethi / अमेठी में कपडे की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.