आज से लगेगी खादी प्रदर्शनी, कामगारों को दिया जाएगा प्रशिक्षण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की खादी एक वस्त्र नहीं विचारधारा है जो हर किसी को रोजगार से जोड़ता है। इस विचार धारा से युवाओं को जोड़ने के लिए खादी को युवाओं के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। पारंपरिक व आधुनिक खादी के वस्त्रों के साथ ग्रामोद्योग के उत्पादों की प्रदर्शनी 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक बाल संग्रहालय मैदान में लग रही है। आयोग के सहायक निदेशक एके मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शनी में छूट के साथ ही सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। बच्चों और बुजुर्गों के प्रवेश पर प्रतिबंध होगा। इसके अलावा जो लोग आएंगे उन्हें मास्क लगाकर प्रवेश करना होगा। प्रदेश ही नहीं देश के कई राज्यों से खादी व ग्रोमोद्याेग की संस्थाएं आ रही हैं। सेालर चाक समेत ग्रामोद्योग की पूरी जानकारी भ्री दी जाएगी। लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 200-200 कामगारों को तकनीकि प्रशिक्षण दिया जाएगा।