क्यों मिली सज़ा?
एलिज़ाबेथ को लोगों को चूना लगाने की वजह से जेल की सज़ा हुई है। एलिज़ाबेथ ने 2003 में थेरानॉस नाम के एक स्टार्टअप की शुरुआत की थी। ब्लड टेस्टिंग के लिए शुरू किए गए इस स्टार्टअप ने यह दावा किया था कि उन्होंने एक ऐसे ब्लड एनालाइज़र को विकसित किया है, जिसे कही भी आसानी से ले जाया जा सकेगा। थेरानॉस के अनुसार इससे ब्लड टेस्टिंग में सरलता होगी। इतना ही नहीं, थेरानॉस ने इस बात का भी दावा किया था कि उनकी ब्लड टेस्टिंग के ज़रिए शरीर की सभी बीमारियों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा।
अमरीका में चीन के खुफिया पुलिस स्टेशनों की सूचना से FBI को हुई टेंशन
सज़ा मिलने के बाद भावुक हुई एलिज़ाबेथशुक्रवार को सज़ा की घोषणा के बाद एलिज़ाबेथ भावुक हो गई और अदालत में ही उनकी आँखों से आँसू निकल आए। अपने पति को गले लगाने के बाद उन्होंने रोते हुए अदालत में कहा, “जो भी हुआ, मैं उसकी ज़िम्मेदारी लेती हूँ। मैंने कई लोगों को निराश किया है। पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत दुःख महसूस किया है, क्योंकि मैंने लोगों को निराश किया है। अगर मुझे मौका मिले, तो मैं सभी चीज़े बदलना चाहूँगी। अपनी कंपनी को बनाने और उसे बचाने के लिए मैं जो कर सकती थी, सब किया। मेरी वजह से लोगों ने जो झेला, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूँ।”