scriptकोस्‍टा रिका में वेंकैया नायडू बोले- ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, यह मानवता का दुश्‍मन है’ | Venkaiah Naidu says in Costa Rica "There is no religion of terrorist' | Patrika News
अमरीका

कोस्‍टा रिका में वेंकैया नायडू बोले- ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, यह मानवता का दुश्‍मन है’

भारत के लिए विकास सबसे बड़ी चुनौती
हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार है
अमरीका समझने लगा है आतंक का दर्द

Mar 10, 2019 / 11:16 am

Dhirendra

venkaiah Naidu

कोस्‍टा रिका में वेंकैया नायडू बोले- ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, यह मानवता का दुश्‍मन है’

नई दिल्‍ली। कोस्‍टा रिका में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के दौरान पाकिस्‍तान का नाम लिए बगैर उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। यह मानवता का दुश्‍मन है। भारत सभी मोर्चों पर तेजी से विकास कर रहा है लेकिन हमारा एक पड़ोसी आतंकवाद के जरिए भारत का ध्‍यान विकास से भटकाना चाहता है।
डेमोक्रेटिक सांसद के खिलाफ अमरीकी सदन में निंदा प्रस्‍ताव पारित, ट्रंप ने माना उ…

हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार
उन्‍होंने कहा कि हम एक शांति प्रिय देश हैं। हमने कभी किसी पर हमला नहीं किया। हम इस दर्शन में विश्वास करते हैं कि पूरी दुनिया एक परिवार है। इसके बावजूद हमारा एक पड़ोसी आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने के साथ धन देकर अशांति की स्थिति पैदा करना चाहता है।
सऊदी विदेश मंत्री अल जुबैर ने पाक सरकार को भारत के साथ जारी तनाव को कम कराने का दिया भरोसा

अमरीका भी समझने लगा हमारा दर्द
आतंकवाद अकेले भारत के लिए कोई समस्या नहीं है। यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। यहां तक कि अमरीका भी इस मुद्दे पर हमारे दर्द को समझने लगा है। हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएु के 40 जवान मारे गए। उसके बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों को ध्‍वस्‍त करने का काम किया है।

Hindi News / world / America / कोस्‍टा रिका में वेंकैया नायडू बोले- ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, यह मानवता का दुश्‍मन है’

ट्रेंडिंग वीडियो