अमरीकी सेना का दावा खाड़ी में माइन लगाकर किया गया हमला
पोम्पियों ने कहा, यह एक ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड गश्ती नौका थी
अफगानिस्तान में 31 मई को विस्फोट में ईरान का हाथ था
•Jun 14, 2019 / 02:03 pm•
Mohit Saxena
अमरीका ने वीडियो फुटेज जारी कर ईरान को टैंकरों में विस्फोट का जिम्मेदार ठहराया
वाशिंगटन। अमरीका और ईरान के बीच लगातार संबंध तल्ख होते जा रहे हैं। हाल ही में अमरीकी सेना ने एक वीडियो फुटेज जारी किया है, जो साबित करता है कि खाड़ी में दो टैंकरों को नष्ट करने में ईरान का हाथ है। हवा से ली गई धुंधली काली और सफेद फुटेज में एक टैंकर के साथ एक छोटी सैन्य नाव दिखाई देती है और कोई व्यक्ति पतवार से टैंकर से किसी वस्तु को निकालने के लिए नाव के किनारे खड़ा दिखाई दे रहा है। छोटी नाव फिर टैंकर से दूर जाती है। अमरीकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि यह एक ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड गश्ती नौका थी। थोड़ी देर बाद टैंकर में धमाका होता है। यह वस्तु किसी माइन की तरह देखी जा रही है।
Hindi News / world / America / अमरीका का दावा: ईरान ने किए थे तेल टैंकरों पर हमले