अमरीका

अमरीका की चेतावनी- जर्मनी और डेनमार्क में हालात नहीं सुधरे तो यात्रा पर फिर लगाएंगे प्रतिबंध

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जर्मनी और डेनमार्क पर नए आदेश जारी करने की तैयारी हो रही है। अमरीका में यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने इन दोनों देशों में कोरोना महामारी की बढ़ोतरी के कारण जर्मनी और डेनमार्क की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

Nov 23, 2021 / 04:51 pm

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
अमरीका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अमरीकी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यही औसत बीते एक हफ्ते से जारी है।
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जर्मनी और डेनमार्क पर नए आदेश जारी करने की तैयारी हो रही है। अमरीका में यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने इन दोनों देशों में कोरोना महामारी की बढ़ोतरी के कारण जर्मनी और डेनमार्क की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को सीडीसी के हवाले से बताया कि लोगों को दो यूरोपीय देशों की यात्रा करने से बचना चाहिए और जिन्हें यात्रा करनी है, उन्हें पहले वैक्सिनेशन से करा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें
-

पाकिस्तान में मंदिर तुड़वाने वाले मौलवियों का जुर्माना हिंदू समुदाय ने मिलकर भरा, पाकिस्तानी हिंदू परिषद ने बताई यह वजह

अमरीकी विदेश विभाग के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी की वजह से जर्मनी की यात्रा नहीं करें। यही नहीं, विभाग ने डेनमार्क के लिए भी यही नोटिस जारी किया था। मौजूदा समय में सीडीसी लेवल चार पर दुनियाभर में लगभग 75 यात्रायों को सूचीबद्ध करता है, जिनमें पिछले 28 दिनों में प्रति 100,000 निवासियों पर 500 से अधिक मामले हैं।
यह भी पढ़ें
-

पुलिस की लापरवाही से महिला को लगा चाकू, ब्रेन डेड होने के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने पुलिस चीफ को लगाई फटकार, सरेआम मंगवाई माफी

पिछले हफ्ते जेक रिपब्लिक, हंगरी, आइसलैंड और ग्वेर्नसे द्वीप को भी लेवल 4 की श्रेणी में जोड़ा गया था। इस नई नीति के तहत, पूरी तरह से टीका लगाए गए अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति है, बशर्ते वे टीकाकरण का रिपोर्ट दिखाएं और साथ ही अपनी यात्रा के तीन दिनों के भीतर एक नकारात्मक कोरोना संक्रमण की जांच कराया हुआ हो।

Hindi News / world / America / अमरीका की चेतावनी- जर्मनी और डेनमार्क में हालात नहीं सुधरे तो यात्रा पर फिर लगाएंगे प्रतिबंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.