आपसी संबंध सुधारने की कवायद, पाकिस्तान ने रिहा किए 100 भारतीय मछुआरे
आजाद कराई गई महिला पर्यटकयुगांडा के क्वीन एलिजाबेथ नेशनल पार्क में दो अप्रैल को अपहृत अमरीका की एक पर्यटक और उनके टूर गाइट को सुरक्षा बलों ने छुड़ा लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की। न्यूज चैनल सीएनएन ने प्रवक्ता ऑफवोनो ओपोंडो के हवाले से रविवार को बताया, “दोनों को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और युगांडा की सीमा के पास पाया गया है। उसके बाद उन्हें युगांडा के कनुंगू में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।” ओपोंडो ने कहा कि सैनिकों के आते ही अपहरणकर्ता मौके से भाग गए और उन्होंने दोनों अपहृत व्यक्तियों को पीछे छोड़ दिया।
अमरीका: यूएस होमलैंड सिक्योरिटी के प्रमुख कर्स्टजेन नीलसन ने इस्तीफा दिया
सुरक्षाबलों को देनी पड़ी फिरौतीयुगांडा पुलिस ने चार अप्रैल को कहा था कि एक सशस्त्र गिरोह ने नेशनल पार्क से किंबरली सू एंडीकॉट और उनके टूर गाइड का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था। उनको छोड़ने की एवज में पांच लाख डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। हालांकि पहले पुलिस ने कहा था कि फिरौती नहीं दी जाएगी लेकिन बाद में सीएनएन से दावा किया कि टूर कंपनी वाइल्ड फ्रंटियर्स युगांडा ने एंडीकॉट और उनके टूर गाइड को बचाने के लिए फिरौती दे दी है। अमरीकी विदेश विभाग ने कहा है कि उसे बचाव अभियान की जानकारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीटके माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया। टूर का आयोजन करने वाली टूर कंपनी वाइल्ड फ्रंटियर्स द्वारा फिरौती का भुगतान किया गया था, लेकिन राशि का खुलासा नहीं किया गया था। बता दें कि अब तक क्वीन एलिजाबेथ नेशनल पार्क और युगांडा पर्यटकों के लिए सुरक्षित स्थान माने जाते रहे हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..