सऊदी विदेश मंत्री अल जुबैर ने पाक सरकार को भारत के साथ जारी तनाव को कम कराने का दिया भरोसा एआईपीएसी और कांग्रेस के संबंधों पर उठाए सवाल
इससे पहले अमरीकी डेमोक्रेटिक पार्टी की मुस्लिम सांसद इल्हान अब्दुल्लाही उमर ने कथित तौर पर यहूदियों के खिलाफ ट्वीट से उपजे विवाद के लिए माफी मांग ली थी। उनकी इस माफी को अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पर्याप्त नहीं माना था। ट्रंप ने कहा था कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर शर्मिदा होना चाहिए। ट्रंप ने उमर की निंदा करते हुए उनके ट्वीट को खतरनाक करार दिया था।
ब्रिटेन: NSA मार्क सेडविल बोले, आतंकवाद से निपटने के लिए हर स्तर पर देंगे भारत का साथ बता दें कि उमर नवंबर में डेमोक्रेट सदस्य के रूप में प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गईं थीं। उन्होंने एक ट्वीट में प्रभावशाली अमरीकन इजराइल पब्लिक अफेयर्स कमेटी (एआईपीएसी) और कांग्रेस सदस्यों के बीच वित्तीय संबंध पर सवाल खड़ा किया था। उनके इसी ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया था।