पहले मिशिगन और पेंसिलवेनिया के बाद ट्रंप ने जॉर्जिया में काउंटिंग रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल ट्रंप ने एक दिन पहले ही मतदान में गड़बड़ियों के आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। साथ ही मामलों को कोर्ट ले जाने के संकेत भी दिए थे।
हर भविष्यवाणी में एक ही उम्मीदवार को मिली है जीत, तय हो गया है अमरीका का अगला राष्ट्रपति! इतने प्रतिशत मिले बैलेट वोट
फॉक्स न्यूज के मुताबिक 99 फीसदी बैलेट वोटों की गितनी में बिडेन को 49.9 फीसदी जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 48.6 फीसदी वोट मिले हैं। अमरीका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है। बिडेन को अब तक 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं, जबकि ट्रंप को 214 वोट ही मिले हैं।
फॉक्स न्यूज के मुताबिक 99 फीसदी बैलेट वोटों की गितनी में बिडेन को 49.9 फीसदी जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 48.6 फीसदी वोट मिले हैं। अमरीका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है। बिडेन को अब तक 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं, जबकि ट्रंप को 214 वोट ही मिले हैं।
बिडेन को जीत का भरोसा
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने कहा है कि देर रात तक हुई काउंटिंग के बाद मैं यह साप कह सकता हूं कि जब मतगणना संपन्न होगी तो हम विजेता होंगे। उन्होंने कहा कि ताकत ना तो ली जा सकती है और ना ही उस पर दावा किया जा सकता है। यह जनता तय करेगी की अमरीका का राष्ट्रपति कौन बनेगा।
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने कहा है कि देर रात तक हुई काउंटिंग के बाद मैं यह साप कह सकता हूं कि जब मतगणना संपन्न होगी तो हम विजेता होंगे। उन्होंने कहा कि ताकत ना तो ली जा सकती है और ना ही उस पर दावा किया जा सकता है। यह जनता तय करेगी की अमरीका का राष्ट्रपति कौन बनेगा।
जब 9 महीने तक चली थी चुनावी लड़ाई, ऐसा रहा है नतीजों का इतिहास बिडेन का जीत से पहले पेरिस जलवायु पर बड़ा ऐलान
अपनी जीत से पहले बिडेन एक बड़ा ऐलान भी कर दिया। बिडने कहा कि ट्रंप प्रशासन आधिकारिक तौर पर पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो गया। ठीक 77 दिनों बाद बाइडन प्रशासन इसमें फिर से शामिल होगा।
अपनी जीत से पहले बिडेन एक बड़ा ऐलान भी कर दिया। बिडने कहा कि ट्रंप प्रशासन आधिकारिक तौर पर पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो गया। ठीक 77 दिनों बाद बाइडन प्रशासन इसमें फिर से शामिल होगा।
ट्रंप ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
ट्रंप खेमे ने चुनावी नतीजों को अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर ली है। इसमें अमरीकी सुप्रीम कोर्ट में डाक मतों की गिनती के तरीकों को लेकर चुनौती दी जाएगी। ताकि देश की सर्वोच्च अदालत से आने वाला फैसला अन्य राज्यों पर भी लागू हो।
ट्रंप के प्रबंधक बिल स्टीफन के मुताबिक ट्रंप ने मिशिगन में वोटों की गिनती रोकने के लिए कोर्ट में अपील की है। उन्होंने कहा, हमने सही तरीके से काउंटिंग सुनिश्चित नहीं होने तक वोटों की गिनती रोकने के लिए मिशगन की अदालत में अर्जी दाखिल की है। हमने खोले गए और गिने गए मतपत्रों की समीक्षा करने की भी मांग की है, क्योंकि हमें ये सही नहीं लगते हैं।
ट्रंप खेमे ने चुनावी नतीजों को अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर ली है। इसमें अमरीकी सुप्रीम कोर्ट में डाक मतों की गिनती के तरीकों को लेकर चुनौती दी जाएगी। ताकि देश की सर्वोच्च अदालत से आने वाला फैसला अन्य राज्यों पर भी लागू हो।
ट्रंप के प्रबंधक बिल स्टीफन के मुताबिक ट्रंप ने मिशिगन में वोटों की गिनती रोकने के लिए कोर्ट में अपील की है। उन्होंने कहा, हमने सही तरीके से काउंटिंग सुनिश्चित नहीं होने तक वोटों की गिनती रोकने के लिए मिशगन की अदालत में अर्जी दाखिल की है। हमने खोले गए और गिने गए मतपत्रों की समीक्षा करने की भी मांग की है, क्योंकि हमें ये सही नहीं लगते हैं।