अमरीका

अमरीकी कांग्रेस में ग्रीन कार्ड बिल पर मतदान आज, भारत को इस तरह होगा फायदा

US Congress green card bill: 310 से अधिक सदस्यों द्वारा इस बिल को समर्थन मिलने की उम्मीद है
देशों के लिए निर्धारित कोटा हटाने पर होगा विचार, भारत को हो सकता है सबसे अधिक फायदा

Jul 10, 2019 / 09:26 am

Mohit Saxena

अमरीकी सभा में ग्रीन कार्ड के बील पर आज होगा मतदान, भारत को होगा फायदा

वॉशिंगटन। अमरीकी प्रतिनिधि सभा आज एक ऐसे कानून पर मतदान करेगी जो भारतीयों को ग्रीन कार्ड जारी करने में मदद देगा। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों के 310 से अधिक सदस्यों द्वारा इस बिल को समर्थन मिलने की उम्मीद है।

203 डेमोक्रेट और 108 रिपब्लिकन बिल से उत्साहित होकर सांसद में एक फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया का उपयोग कर रहे हैं, जिसमें बिना सुनवाई और संशोधनों के बिल को पारित करने के लिए 290 वोटों की आवश्यकता होती है।

भारत को हो सकता है फायदा

ग्रीन-कार्ड से भारत जैसे देशों के एच-1 बी वर्क वीजा पर उच्च तकनीक वाले पेशेवरों को लाभ होगा। हाल के कुछ अध्ययनों में कहा गया है कि एच-1 बी वीजा पर भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए प्रतीक्षा अवधि 70 वर्ष से अधिक है।

भारी बारिश के कारण थम गई अमरीकी राजधानी, वाइट हाउस के बेसमेंट में भरा पानी

 

https://twitter.com/hashtag/HR1044?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

स्वतंत्र कांग्रेसी अनुसंधान सेवा (सीआरएस) के अनुसार, यह बिल परिवार आधारित अप्रवासी वीजा को बढ़ावा देगा। लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस ने कहा कि 7 जुलाई से शुरू होने वाले सप्ताह में हाई-स्किल्ड इमिग्रेंट्स एक्ट जिसे एचआर 1044 भी कहा जाता है, सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बिल है।

 

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / America / अमरीकी कांग्रेस में ग्रीन कार्ड बिल पर मतदान आज, भारत को इस तरह होगा फायदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.