अमरीका

चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अमरीका का नया नियम, नेगेटिव कोरोना टेस्ट होगा ज़रूरी

चीन में कोरोना महामारी की नई लहर की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। चीन में कोरोना रोज़ाना लाखों की संख्या में नए पॉज़िटिव केस आ रहे हैं। इसी बात को देखते हुए अमरीका ने एक नया नियम लागू किया है।

Dec 29, 2022 / 12:39 pm

Tanay Mishra

US makes new rule for travelers from China

जिस चीन (China) से कोरोना वायरस (Corona Virus) की शुरुआत हुई थी, एक बार फिर इस महामारी ने चीन को अपनी चपेट में ले लिया है। पिछले एक महीने से ज़्यादा समय से चीन में कोरोना की नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है। चीन में कोरोना का कहर इतना ज़्यादा है कि हर दिन लाखों की संख्या में कोरोना के नए पॉज़िटिव केस मिल रहे हैं। चीन के हेल्थकेयर और इकोनॉमी पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। चीन में कोरोना की इस लहर से दूसरे देशों को भी खतरा है। इसी बात को देखते हुए हाल ही में अमरीका (United States of America) ने एक नया नियम लागू कर दिया है।


क्या है अमरीका का नया नियम?

अमरीका ने चीन में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम के अनुसार अब से चीन से अमरीका आने वाले सभी यात्रियों के लिए नेगेटिव कोरोना टेस्ट ज़रूरी होगा। इस नए नियम की जानकारी अमरीकी हेल्थ ऑफिशियल्स की तरफ से बुद्धवार को दी गई।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

Elon Musk ने कहा – Twitter की नई पॉलिसी करेगी साइंस को

फॉलो

क्या है अमरीका के इस नियम को लागू करने की वजह?

अमरीकी हेल्थ ऑफिशियल्स ने बुद्धवार को इस नियम की जानकारी दी। इस नियम की वजह पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि चीन की तरफ से वहाँ कोरोना की स्थिति और बढ़ रहे नए मामलों की सही जानकारी शेयर नहीं की जा रही है। ऐसे में चीन से आने वाले सभी हवाई यात्रियों (Air Travelers) को अब अमरीका में आने पर एयरपोर्ट पर ही इस बात का प्रमाण देना होगा कि वो कोरोना से पीड़ित नहीं हैं। इसके लिए उनका नेगेटिव कोरोना टेस्ट ज़रूरी होगा।

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

कोरोना की मार के चलते चीन की जनता भारतीय दवाइयों के भरोसे, ब्लैक मार्केट से खरीद रहे हैं लोग

Hindi News / world / America / चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अमरीका का नया नियम, नेगेटिव कोरोना टेस्ट होगा ज़रूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.