सुरक्षा व्यवस्था को भेद पाना उनके बस की बात नहीं
रिपोर्ट में कहा गया कि आतंकी संगठन की भारतीय उपमहाद्वीप इकाई (एक्यूआईएस) देश में हमले करने की फिराक में है। हालांकि, संतोषजनक बात ये है कि देश की सुरक्षा व्यवस्था को भेद पाना उनके बस की बात नहीं है, क्योंकि संगठन के पास इसके लिए क्षमता कम है। ये खुलासा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 22वीं रिपोर्ट में कहा गया, जिसे उन्होंने अल कायदा प्रतिबंध समिति को प्रतिबंध निगरानी दल ने सौंपी थी।
पाकिस्तान: भारत के 72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगी रौशनी में लिपटा भारतीय उच्चायोग
अफगानिस्तान में एक्यूआईएस की क्षमता काफी अधिक
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि अल-कायदा से जुड़ा नया आतंकवादी समूह एक्यूआईएस कब से देश की सुरक्षा में घात लगाने के लिए कोशिशों में जुटा हुआ है। लेकिन देश में बेहतर सुरक्षा तकनीकी आदि के चलते उनकी ये कोशिशें नाकाम होती चली आ रही है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि समूह हालांकि भारत में हमला कराना चाह रहा है लेकिन ऐसा करने की उसकी क्षमता नहीं है। बल्कि जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में एक्यूआईएस की क्षमता काफी ज्यादा है।
दक्षिण एशिया में अब भी अलकायदा का डेरा
रिपोर्ट में ये भी कहा अलकायदा अभी भी दक्षिण एशिया में ही डेरा डाले हुए है। इस समूह के बर्ताव के बारे में जानकारी दी गई कि एक ये गिरोह स्थानीय माहौल में ढल जाता है। स्थानीय लोगों के साथ घुलने मिलने की पूरी कवायद कर रहा है। यही नहीं इस समूह के तालिबान से भी करीबी संबंध हैं।