श्रीलंका: मुस्लिम विरोधी दंगे भड़के, सरकार ने पूरे देश में सात घंटे का कर्फ्यू लगाया ईरान ने हमले की जांच कराने की मांग की अमरीका के विदेश मंत्री सोमवार को ईरान के संबंध में ताजा गतिविधियों के बारे में नाटो सहयोगियों को जानकारी देने के लिए ब्रसल्ज गए हैं। गौरतलब है कि सऊदी अरब के दो तेल टैंकरों को निशाना बनाए जाने के बाद से तनाव बढ़ गया है। ईरान ने इस हमले की जांच कराने की मांग की है। सऊदी और यूएई की तरफ से भी अब तक सीधे तौर पर किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। अमरीका और ईरान के बीच तनाव इस वक्त चरम पर है। अमरीकी प्रतिबंधों का असर ईरान की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देश इस तनाव पर चिंता जाहिर कर चुके हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..