लालू प्रसाद यादव का AIIMS वाला वीडियो आया सामने, रांची के हॉस्पिटल में भर्ती
वाइट हाउस में चल रही चर्चा
अमरीकी मीडिया के अनुसार वाइट हाउस एक ऐसा कानून लाने पर चर्चा कर रहा है, जिससे अमरीका में चीनी नागरिकों की पहुंच को लिमिडेट कर दिया जाए। इस कानून के तहत चीनी शोधकर्ताओं से जुड़े कानूनों व वीजा संबंधी नियमों को सख्त करना है। बता दें कि अमरीका की ओर से ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे हैं। यही वजह है कि अमरीका जासूसी के डर से चीनी नागरिकों की अमरीकी प्रयोगशालाओं तक पहुंच कम करना चाहता है।
नागालैंड सड़क हादसों में 122 लोगों की मौत, 956 घायल
कानून से प्रभावित होंगे ये लोग
दरअसल,अमरीका के विभिन्न संस्थानों में हर साल एक मिलियन से अधिक विदेशी छात्र स्टडी करने आते हैं, जिनमें से एक-तिहाई छात्र अकेले चीन से आते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अमरीका की ओर से लाए जाने वाले इस कानून से स्नातक छात्रों, शोधकर्ता (पोस्ट्डॉक्टरल) और प्रौद्योगिकी कंपनियों के कर्मचारियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस: इन देशों में मजदूरी नहीं मजबूरी का दंश झेल रहे श्रमिक
अमरीका-चीन निवेशक फोरम का आयोजन
बता दें कि अमरीका और चीन के निवेशक शुक्रवार को अमरीकी शहर ओमाहा में मिलेंगे। इस दौरान दोनों देशों के निवेशक सहयोग अवसरों पर चर्चा करेंगे। ओमाहा अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट का होमटाउन भी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार याहू फाइनेंस, चाइना जनरल चैंबर ऑफ कॉमर्स और एशियन कल्चर सेंटर यूस के साथ साझेदारी में नेब्रास्का के ओमाहा में प्रथम अमेरिकी-चीनी निवेशक फोरम का आयोजन कर रहा है। फोरम में दोनों देशों के बीच कारोबार और निवेश अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके साथ ही किस तरह दोनों देश एक स्थाई और स्वस्थ द्विपक्षीय संबंध बनाए रख सकते हैं, यह भी चर्चा की विशय रहेगा।