अमरीका

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, सालों तक चल सकती है सरकारी कामबंदी

अमरीकी सरकार का आंशिक तौर पर काम ठप्प हुए अब तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है

Jan 05, 2019 / 11:46 am

Siddharth Priyadarshi

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, सालों तक चल सकती है सरकारी कामबंदी

वाशिंगटन।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह अमरीकी सरकार की आंशिक कामबंदी को कई वर्षो तक जारी रखने के लिए तैयार हैं। अमरीकी सरकार का आंशिक तौर पर काम ठप्प हुए अब तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है। खबरों के मुताबिक शीर्ष डेमोक्रेट्स सांसदों से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि वह अमरीका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए कांग्रेस को नजरअंदाज करते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा भी कर सकते हैं।

पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी का बयान, पीओके पर नहीं चाहिए किसी की सलाह

फंड नहीं तो काम नहीं

ट्रंप ने जोर देकर कहा कि जब तक उन्हें जब तक मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फंडिंग नहीं मिलती, वह किसी भी बिल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। उनके इस कदम का डेमोक्रेट्स विरोध कर रहे हैं। बेताब दें कि देश में 22 दिसंबर से अमरीका के लगभग 800,000 संघीय कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। इस मामले को सुलझाने के लिए वाइट हाउस में शुक्रवार को हुई बैठक के बारे में ट्रंप ने शुरू में सकारात्मक बातें कही थीं और इसे बहुत सकारात्मक बताया था। लेकिन बाद में ट्रंप ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह संघीय एजेंसियों को कई सालों तक बंद रखने के लिए तैयार हैं।

डोनाल्ड ट्रंप: अफगान युद्ध में अमरीकी सेना का साथ दे भारत

ट्रंप की धमकी के निहितार्थ

ट्रंप ने कहा, “मैं जो कुछ कर रहा हूं, उस पर मुझे गर्व है। मैं इसे कामबंदी नहीं मानता। मैं मानता हूं कि ये ऐसा काम है जो देश की सुरक्षा और फायदे के लिए जरूरी है।” उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उन्होंने फंडिंग की अनुमति के लिए कांग्रेस को बाइपास करते हुए राष्ट्रपति के आपातकालीन अधिकारों का इस्तेमाल करने पर विचार किया है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “हां, मैं ऐसा कर सकता हूं। हम राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर सकते हैं। यह इस काम को करने का एक दूसरा रास्ता है।”

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / world / America / डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, सालों तक चल सकती है सरकारी कामबंदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.