ट्रंप ने मीडिया से कहा कि कार्यवाहक रक्षा सचिव पैट्रिक शनहान ने गुरुवार को तैनाती की संभावना को स्वीकार किया है। उन्होंने उन रिपोर्ट से इनकार किया कि पेंटागन ने 5,000 और 10,000 सैनिकों को क्षेत्र में भेजने की योजना बनाई थी। मई की शुरुआत से ही वाशिंगटन ने अमरीकी हितों को लेकर ईरान को कई बार खतरा बताया है। तेहरान ने सभी आरोपों से इनकार किया है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने गुरुवार को कहा कि हम अपने देश की भलाई और स्वतंत्रता के लिए लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेंगे। भले ही दुश्मन हमारी भूमि पर बमबारी करे।