ट्रंप ने कहा, “इन देशों की सरकारें पूर्ण रूप से तबाह हो चुकी हैं। वह वहीं जाकर सुझाव दें।बेहतर है, वो वापस अपने देश चली जाएं।”
ट्रंप के निशाने पर अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज़, रशीदा तलिब और अयान प्रेसली हैं। वहीं ट्रंप ने हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी को इन महिलाओं का सरदार बताया है।
एक जैसा है ट्रंप और इमरान का मिजाज, अल्लाह खैर करे: पाक मंत्री
क्या कहा ट्रंप ने ?
ट्रंप ने कहा कि वह उस देश आई हैं, जहां की सरकारें करप्शन से घिरी हैं। उन्होंने कहा,” प्रगतिशील डेमोक्रेट सांसदों को इस तरह देखना दिलचस्प है, जो मूल रूप से उन देशों से आई हैं जिनकी सरकारें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। ये दुनिया में कहीं भी सबसे खराब, सबसे भ्रष्ट और अयोग्य हैं।” गौरतलब है कि अवैध प्रवासियों के मामले में ट्रंप के लिए फैसले से डेमोक्रेटस लगातार असहमत दिखाई दे रहे हैं। मेक्सिको में अवैध प्रवसियों को रोकने के लिए ट्रंप एक दीवार का निर्माण करना चाहते हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी इसका लगातार विरोध कर रही है।
बताया जा रहा है कि खास तौर पर यह टिप्पणी ट्रंप ने नैंसी पेलोसी के लिए की है। नैंसी लगातार ट्रंप पर महाभियोग लगाने की कोशिश करती रही हैं। इसकों लेकर ट्रंप काफी खफा हैं।नैंसी के पास मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेज हैं। वह चाहती हैं कि ट्रंप पर तुरंत महाभियोग चले और उन्हें अगली बार चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया जाए।