टिकटॉक ने किया मुकदमा दर्ज
मोन्टाना में टिकटॉक पर लगे बैन के खिलाफ टिकटॉक ने मुकदमा करने का फैसला लिया है। टिकटॉक ने सोमवार को अमरीका के फेडरल कोर्ट में मोन्टाना में टिकटॉक पर लगे बैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी का देसी अंदाज़ : पापुआ न्यू गिनी में विदेशी लीडर्स को खिलाई दाल-रोटी और कुल्फी, जानिए और क्या-क्या खिलाया
टिकटॉक के प्रवक्ता ने जताया जीत का भरोसा मुकदमा दर्ज कराने के बाद टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बातचीत की। प्रवक्ता ने मोन्टाना राज्य में शॉर्ट वीडियो होस्टिंग ऐप पर लगे बैन को गलत बताया। साथ ही इस मुकदमे में जीत का भरोसा भी जताया।
मोन्टाना में क्यों किया गया टिकटॉक को बैन?
मोन्टाना में टिकटॉक को उसी वजह से बैन किया गया, जिस वजह से इसे भारत में बैन किया गया था। मोन्टाना के लॉ मेकर्स मानते हैं कि टिकटॉक चाइनीज़ कम्युनिस्ट पार्टी का एक टूल है जिसका इस्तेमाल प्राइवेट इन्फॉर्मेशन की चोरी के लिए किया जाता है। चीन इस प्राइवेट इन्फॉर्मेशन का गलत काम में भी इस्तेमाल कर सकता है। इसी वजह से मोन्टाना में टिकटॉक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इससे पहले अमरीका में सभी सरकारी डिवाइसेज़ से भी टिकटॉक को बैन करने का फैसला लिया जा चुका है।