अमरीका

अमरीका: सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, रक्षा बजट से बनेगी मेेक्सिको बॉर्डर की दीवार

प्रशासन को रक्षा विभाग के धन के उपयोग की अनुमति दी है
निचली अदालत ने रक्षा विभाग के धन लगभग 2.5 बिलियन डॉलर का दोहन करने से रोक दिया था

Jul 27, 2019 / 02:48 pm

Mohit Saxena

वॉशिंगटन। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को राहत देते हुए मेक्सिको सीमा की दीवार के निर्माण के लिए अरबों डॉलर के पेंटागन फंड के उपयोग की इजाजत दे दी है। अदालत के पांच रुढ़िवादी जजों ने चार अनुबंधों पर प्रशासन को रक्षा विभाग के धन के उपयोग की अनुमति दी है।
इससे पहले निचली अदालत है ने धन के उपयोग की अनुमति नहीं दी थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये सीमा सुरक्षा कानून के लिए एक बड़ी जीत है। गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए दीवार को आगे बनाने की अनुमति दी।
अमरीका: दो दशक के बाद फिर शुरू हुआ मृत्युदंड, पांच को अगले साल सजा-ए-मौत

2.5 बिलियन डॉलर का दोहन करने से रोक था

यह फैसला बीते साल दिसंबर में आया जब ट्रंप प्रशासन ने 35 दिनों का शटडाउन किया था। फैसले ने सरकार
को मेक्सिको के साथ एरिजोना, कैलिफोर्निया और न्यू मेक्सिको में दीवार बनाने से रोक दिया था। सरकार को रक्षा विभाग के धन में लगभग 2.5 बिलियन डॉलर का दोहन करने से रोक दिया था।
इमरान के स्वदेश लौटते ही अमरीका ने पाक को चेताया, कहा- वादे निभाने का समय आ गया है

इस फंड का इस्तेमाल 100 मील (160 किलोमीटर) तक बाड़ लगाने के लिए किया जाएगा। यहां कई परियोजनाएं चल रही हैं। पहली परियोजना न्यू मैक्सिको में 789 मिलियन डॉलर की थी। यहां 46 मील (74 किलोमीटर) तक की बाधा लगानी है। एरिजोना में 63 मील (101 किलोमीटर) की बाधा लगानी है। इसमें 646 मिलियन डॉलर का खर्च आएगा। कैलिफोर्निया और एरिजोना में अन्य दो परियोजनाएं भी हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

 

Hindi News / world / America / अमरीका: सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, रक्षा बजट से बनेगी मेेक्सिको बॉर्डर की दीवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.