इलिनॉय में डस्ट स्टॉर्म से 6 लोगों की मौत
अमरीका के इलिनॉय (Illionis) राज्य में डस्ट स्टॉर्म का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य की राजधानी स्प्रिंगफील्ड (Springfield) में हाल ही में खतरनाक डस्ट स्टॉर्म का का कहर देखने को मिल रहा है। स्प्रिंगफील्ड में आए इस डस्ट स्टॉर्म से विज़िबिलिटी कम होने से लोगों को व्हीकल्स चलाने में काफी दिक्कत आ रही है और इस वजह से कई व्हीकल क्रैश के मामले सामने आ रहे हैं। इनसे अब तक करीब 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को लगातार हो रहा है नुकसान, पिछले 5 महीने में 20 हज़ार से ज़्यादा रुसी सैनिकों की मौत
30 से ज़्यादा घायलों को करना पड़ा अस्पताल में भर्तीस्प्रिंगफील्ड में डस्ट स्टॉर्म की वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं। 30 से ज़्यादा घायलों की अस्पताल ले जाना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार स्प्रिंगफ़ील्ड में डस्ट स्टॉर्म की वजह से अब तक हाईवे पर 100 से व्हीकल्स के क्रैश होने के मामले सामने आ गए हैं। इस बात की जानकारी लोकल पुलिस ने दी। स्प्रिंगफील्ड हाईवे पर डस्ट स्टॉर्म की वजह से विज़िबिलिटी कम होने के कारण दो सेमी पिकअप ट्रक्स की टक्कर का मामला सामने आया, जिससे दोनों में आग लग गई।