पाकिस्तान में बनेगी आतंकी बुरहान वानी पर फिल्म, इमरान खान के करीबी नेता करेंगे रोल
निकोलस मादुरो के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ एक बार फिर जोरदार संघर्ष भड़क उठा। हालात इतने खराब थे कि खुद विपक्षी नेता जुआन गुइदो राजधानी के केंद्र में एक वायु सेना के अड्डे पर सैनिकों से भिड़ गए। उन्होंने कहा कि कि उनका यह कदम विद्रोह का प्रतीक था। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि वेनेज़ुएला में विपक्षी नेता राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रपति मादुरो को हटाने के लिए निर्णायक कार्रवाई की उनकी अपील के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए हैं। एक बख्तरबंद वाहन द्वारा प्रदर्शनकारियों को रौंदने की खबर भी आ रही है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग इस घटना में आहत हुए हैं।
आज ग्लोबल आतंकी घोषित हो सकता है मसूद अजहर, चीन खत्म करेगा अपना वीटो
सेना से समर्थन की अपीलवेनेज़ुएला के सैन्य जनरल व्लादिमीर पड्रिनो ने कहा है कि सेना राष्ट्रपति मादुरो के साथ है। लेकिन स्व-घोषित राष्ट्रपति और विपक्ष के उम्मीदवार जुआन गुइदो से सेना से समर्थन मांगा है। बताया जा रहा है कि कुछ सुरक्षाबलों में उनके प्रति सहानुभूति की लहार है।नेशनल गार्डमैन गुइदो के पक्ष में खड़े हैं और वह प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने के लिए मार्च में शामिल हुए थे। सड़कों पर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी आग, रबर की गोलियों और आंसू गैस छोड़े जाने के बीच राष्ट्रपति के प्रति वफादार बलों के साथ भिड़ गए। एक ही दिन में काराकास में करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्य स्वास्थ्य क्लिनिक में 69 लोग एक साथ भर्ती हैं।कराकास में होने वाली घटनाओं ने सशस्त्र बलों के भीतर विभाजन की एक नींव रख दी है। यह एक ऐसी स्थिति है जो वेनेजुएला को एक नई अनिश्चितता में डालती है। मादुरो की सरकार के समर्थन में में उतरे सेना के बड़े अफसरों को उनके सैनिक ने धता बता दी और खुलकर विपक्ष की सहायता के लिए तैयार दिखाई दिए ।
अमरीका: नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, दो की मौत, चार घायल
क्या है अमरीकी रुख?अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि सेना ने यदि नागरिकों पर बल-प्रयोग किया तो ये बहुत बड़ी ग़लती होगी। उधर सीएनएन के एक सवाल के जवाब में अमरीकी राज्य विदेश सचिव माइक पोम्पिओ ने कहा कि मादुरो और उनकी सरकार के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार सुबह क्यूबा के लिए उड़ान भरने की तैयारी की है। पोम्पियो ने इस मामले में रूस की भूमिका की आलोचना की और कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन निकोलस मादुरो को राजनीतिक शरण भी दे सकते हैं। उधर वेनेजुएला के विदेश मंत्री का कहना है कि राष्ट्रपति मादुरो ने हिंसा के लिए अमरीका को जिम्मेदार ठहराया है।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि मादुरो की सरकार में शीर्ष अधिकारियों ने गुइडो को सत्ता परिवर्तन आंदोलन छेड़ने के लिए के विवश किया है। आपको बता दें कि जनवरी के बाद से जुआन गुइदो ने एक वेनेजुएला में एक समानांतर सरकार चलाने की कोशिश की है। संयुक्त राज्य अमरीका सहित 50 से अधिक देशों ने गुइदो को अपना समर्थन दिया है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..