अमरीका

ट्रंप और किम की मुलाकात के लिए सिंगापुर का चयन, अमरीकी राष्ट्रपति ने मांगा सुझाव

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन की मुलाकात सिंगापुर में हो सकती है।

May 01, 2018 / 09:05 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन की मुलाकात सिंगापुर में हो सकती है। हालांकि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच होने वाली मुलाकात का अभी तक समय निर्धारित नहीं हो सका है। खुद ट्रंप ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुलाकात के लिए सिंगापुर एक विकल्प हो सकता है। इससे पहले इस मुलाकात के लिए नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया सीमा पर स्थित ‘पीस हाउस’ को चुना गया था।

कश्मीर: लश्कर के आतंकियों ने 3 नागरिकों को उतारा मौत के घाट, सर्च आॅपरेशन जारी

ट्विटर पर शेयर की जानकारी

दरअसल, ट्रंप ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि बैठक के लिए संभावित स्थान के नामों को लेकर एक लिस्ट बनाई गई है। ट्रंप ने कहा कि हालांकि अभी तक बैठक के लिए स्थान के नामों पर मंथन जारी है। इस बीच उन्होंने सुझाव मांगा है कि क्या इस यादगार बैठक के लिए पीस हाउस या फ्रीडम हाउस एक बेहतर विकल्प हो सकता है? बता दें कि पीस हाउस ट्रंप की पंसदीदा जगहों में से एक है। यह स्थान दोनों कोरियाई देशों की सीमा रेखा स्थित असैन्य क्षेत्र में शांति गांव पनमुन्जोम में है। यहीं पर किम अपने समकक्ष साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून से मिले थे।

महाराष्ट्र में कार एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, 7 लोगों की मौत

किम ने रखी यह शर्त

वहीं, साउथ कोरिया के नेता मून जे-इन के साथ अपनी ऐतिहासिक बैठक में नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमरीका के सामने बड़ी शर्त रखी है। किम ने कहा है कि यदि अमरीका कोरियाई युद्ध को खत्म करने व नॉर्थ कोरिया पर कभी हमला न करने का वादा करता है तो ही वह परमाणु हथियारों को त्यागने को तैयार होगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को मून और किम के बीच हुई शिखर वार्ता में नॉर्थ कोरिया के नेता ने कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी से निरस्तीकरण करने की बात कही थी।

Hindi News / world / America / ट्रंप और किम की मुलाकात के लिए सिंगापुर का चयन, अमरीकी राष्ट्रपति ने मांगा सुझाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.