पाकिस्तान: भारत पर एटॉमिक हमले की समर्थक शिरीन मजारी बन सकती हैं अगली रक्षा मंत्री पुलिस ने नस्लवाद विरोध का मामला दर्ज किया अमरीकी के कैलिफोर्निया में अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इस हेट क्राइम की जांच कर रही है। घटना पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया में केयेस और फुटे रोड के पास एक क्रासिंग में हुई। स्टानिसलॉस काउंटी के शेरिफ एडम क्रिस्टियनसन ने कह कि “सिख समुदाय के एक सदस्य के खिलाफ यह हेट क्राइम है।”
क्या है मामला पुलिस के मुताबिक 50 वर्षीय सिख व्यक्ति सुरजीत सिंह माल्ही स्थानीय प्रत्याशी जेफ डेनहम के प्रचार के लिए सामग्री लगा रहा था। तभी उधर से गुजरने वाले कुछ व्यक्तियों ने उसका विरोध किया।दो श्वेत व्यक्तियों ने उसकी पिटाई की। पिटाई में सिख व्यक्ति को गंभीर चोट आईं है। मारपीट के शिकार सिख व्यक्ति ने कहा- “मेरी पगड़ी ने मुझे बचा लिया, वर्ण मेरी जान चली जाती।” मारपीट के बाद हमलावरों ने उन पर नस्लीय टिप्पणी भी की। बता दें कि जेफ डेनहम रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव में फिर से मैदान में खड़े हैं।
इंडोनेशिया: तंत्र मंत्र का झांसा देकर बुजुर्ग 15 सालों तक लड़की से करता रहा रेप, … पगड़ी ने बचाई जान माल्ही ने मीडिया से कहा, ‘मेरी पगड़ी ने वास्तव में मुझे बचाया। इसने हेलमेट की तरह या किसी कवच की तरह काम किया।’
उन्होंने कहा कि उनकी आंख में रेत झोंक दी गई फिर सिर पकड़कर छड़ी और बेल्ट से पिटाई कर दी गई। उन्होंने कहा” जिस तरह से वे मुझे मार रहे थे, हो सकता था मैं मर जाता।”
उन्होंने कहा कि उनकी आंख में रेत झोंक दी गई फिर सिर पकड़कर छड़ी और बेल्ट से पिटाई कर दी गई। उन्होंने कहा” जिस तरह से वे मुझे मार रहे थे, हो सकता था मैं मर जाता।”