महिला ने सुनाई आपबीती हादसे की शिकार हुई महिला के मुताबिक उसके पास सैमसंग गैलेक्सी एस 8 और एस 4 थे। दोनों में लगी आग बहुत तेजी से फैली। वह सही समय पर कार रोक कर निकल गई। उनका कहना है कि यदि वे ट्रैफिक में फंसी होती तो कार से निकलना मुमकिन हो जाता। हालांकि महिला सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रही। लेकिन सैमसंग के ही दोनों फोन में एक साथ आग लगने से एक बार फिर कंपनी के तकनीक पर सवाल उठे हैं।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी अचानक एम्स में कराए गए भर्ती, लंबे समय से हैं बीमार कंपनी ने दी यह सफाई इस हादसे को लेकर सैमसंग ने घटना की जांच के लिए टीम भेजी है। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम अमरीका में लाखों सैमसंग फोन की गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए प्रयासरत हैं। मामले की पूरी जांच की जा रही है। जब तक सभी सबूतों की जांच नहीं कर लेते, घटना के वास्तविक कारण को निर्धारित करना असंभव है।’ आपको बता दें कि 2016 में आग लगने की घटनाओं के चलते सैमसंग की ब्रांड वैल्यू और मार्केट शेयर दोनों को तगड़ा झटका लगा था। उस समय सैमसंग के स्मार्टफोन को लेकर यात्रा करने पर कई एयरलाइंस ने प्रतिबंध लगा दिया था।