ईरान ने दी Uranium Enrichment की धमकी, दुनिया पर Nuclear war का खतरा स्पीडबोट आयल टैंकर के करीब जाता है नई छवियों में उसी एपिसोड की स्पष्ट तस्वीरें हैं, इसमें दिखाई दे रहा है कि एक स्पीडबोट आयल टैंकर के करीब जा रही है। टैंकर के करीब जाते ही नाव पर सवार गार्ड उस पर कुछ लगाने की कोशिश करते हैं। नई तस्वीरें में स्पष्ट और रंगीन हैं। चित्रों में दिखाया गया है कि एक स्पीडबोट जिसे ईरानी बताया जा रहा है, वह स्टारबोर्ड की तरफ से जापानी स्वामित्व वाले टैंकर ‘कोकुका कौरेजियस’ के पास जाता है और एक उपकरण को हटाता है। इसे पेंटागन लीपिड माइन कहता है। इस माइन के जरिए यह विस्फोट किया गया।
UN report on India’s population: जनसंख्या के मामले में 2027 तक चीन को पीछे छोड़ देगा भारत
बीते दिनों यूएस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि पतवार वाली छोटी नाव में ईरानी सेना है। लेकिन इसने संयुक्त अरब अमीरात के क्षेत्रीय जल के भीतर पिछले हमलों में ईरान की कथित भागीदारी के लिए सबूत नहीं दिए थे। 2017 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद से अमरीका और ईरान के बीच संबंध काफी बिगड़ गए हैं। उन्होंने हाल में परमाणु समझौते को त्याग दिया और ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए।
बीते दिनों यूएस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि पतवार वाली छोटी नाव में ईरानी सेना है। लेकिन इसने संयुक्त अरब अमीरात के क्षेत्रीय जल के भीतर पिछले हमलों में ईरान की कथित भागीदारी के लिए सबूत नहीं दिए थे। 2017 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद से अमरीका और ईरान के बीच संबंध काफी बिगड़ गए हैं। उन्होंने हाल में परमाणु समझौते को त्याग दिया और ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..