Montana बना TikTok को पूरी तरह से बैन करने वाला पहला अमरीकी राज्य
अमरीका के मोन्टाना (Montana) राज्य में टिकटॉक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इसके साथ ही मोन्टाना पहला अमरीकी राज्य बन गया है जहाँ टिकटॉक को पूरी तरह से बैन किया गया है। शुक्रवार को मोन्टाना के लॉ मेकर्स ने राज्य में टिकटॉक को बैन करने का फैसला लिया और इसे लागू करने का आदेश पारित कर दिया।
BBC की नरेंद्र मोदी पर विवादित डॉक्यूमेंट्री के Twitter से हटने पर एलन मस्क ने दिया जवाब
क्या है टिकटॉक को बैन करने की वजह? मोन्टाना में टिकटॉक को उसी वजह से बैन किया गया, जिस वजह से इसे भारत में बैन किया गया था। मोन्टाना के लॉ मेकर्स मानते हैं कि टिकटॉक चाइनीज़ कम्युनिस्ट पार्टी का एक टूल है जिसका इस्तेमाल प्राइवेट इन्फॉर्मेशन की चोरी के लिए किया जाता है। चीन इस प्राइवेट इन्फॉर्मेशन का गलत काम में भी इस्तेमाल कर सकता है। इसी वजह से मोन्टाना में टिकटॉक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इससे पहले अमरीका में सभी सरकारी डिवाइसेज़ से भी टिकटॉक को बैन करने का फैसला लिया जा चुका है।
दूसरे राज्यों में भी लिया जा सकता है फैसला
मोन्टाना की ही तरह अमरीका के दूसरे राज्यों में भी टिकटॉक को बैन करने का फैसला लिया जा सकता है। टिकटॉक को इस तरह से कई देशों में बैन करने से चीन की टेंशन बढ़ सकती है। इससे इस चाइनीज़ ऐप की प्रतिष्ठा तो धूमिल होगी ही, साथ ही टिकटॉक का रेवेन्यू भी प्रभावित होगा।