अपराधिक अतिक्रमण का लगा आरोप
वहां रहने वाले एक 31 वर्षीय आदमी को अपने बच्चों से ये कहना भारी पड़ गया कि सांता क्लॉस वास्तविक नहीं होते। दरअसल उसे उत्तरी टेक्सास चर्च का अतिक्रमण करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया। एरॉन अर्बनस्काई को शनिवार क्लेबर्न चर्च से गिरफ्तार किया गया। उस वक्त वहां संता के एक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नाश्ते का इंतजाम किया गया था। आखिरकार पुलिस ने उस पर अपराधिक अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए जॉन्सन काउऩ्टी लॉ इन्फोर्समेंट सेंटर में हिरासत में लिया गया है।
‘डोन्ट मेस विद सांता’
शहर के मेयर ने इस घटना के बारे में फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘डोन्ट मेस विद सांता (सांता से पंगा न लें)। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, ‘हालांकि विरोध प्रदर्शन करना नागरिकों का अधिकार है, लेकिन ये शहर से सांता से प्यार करता है। उन प्रदर्शनकारियों ने चर्च पर अतिक्रमण करके कानून तोड़ा है। ‘