अमरीका

बच्चों से कहा था ‘सांता क्लॉस रियल नहीं है’, हुआ गिरफ्तार

उसे उत्तरी टेक्सास चर्च का अतिक्रमण करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया।

Dec 09, 2018 / 04:46 pm

Shweta Singh

बच्चों से कहा था ‘सांता क्लॉस रियल नहीं है’, हुआ गिरफ्तार

डल्लास। धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी बातें हों या भूत-प्रेतों से जुड़े किस्से हों, ऐसे मामलों में हमेशा से लोगों के दो तरह के नजरिए देखने को मिलते हैं। एक पक्ष जो इन बातों पर पूरी तरह से विश्वास करता है, दूसरा जो हमेशा इसकी विपरीत अपनी बातें रखते हैं। दूसरे पक्ष वालों को इस कारण कई बार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला टेक्सास से सामने आया है।

अपराधिक अतिक्रमण का लगा आरोप

वहां रहने वाले एक 31 वर्षीय आदमी को अपने बच्चों से ये कहना भारी पड़ गया कि सांता क्लॉस वास्तविक नहीं होते। दरअसल उसे उत्तरी टेक्सास चर्च का अतिक्रमण करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया। एरॉन अर्बनस्काई को शनिवार क्लेबर्न चर्च से गिरफ्तार किया गया। उस वक्त वहां संता के एक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नाश्ते का इंतजाम किया गया था। आखिरकार पुलिस ने उस पर अपराधिक अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए जॉन्सन काउऩ्टी लॉ इन्फोर्समेंट सेंटर में हिरासत में लिया गया है।

‘डोन्ट मेस विद सांता’

शहर के मेयर ने इस घटना के बारे में फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘डोन्ट मेस विद सांता (सांता से पंगा न लें)। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, ‘हालांकि विरोध प्रदर्शन करना नागरिकों का अधिकार है, लेकिन ये शहर से सांता से प्यार करता है। उन प्रदर्शनकारियों ने चर्च पर अतिक्रमण करके कानून तोड़ा है। ‘

Hindi News / world / America / बच्चों से कहा था ‘सांता क्लॉस रियल नहीं है’, हुआ गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.