अमरीका

एक अमीर बाप ने बेटी की शादी पर खर्च किए 160 करोड़ रुपए

न्यूयॉर्क के ‘किंग ऑफ रिटेल’ कहे जाने वाले अरबपति जेफ सुटन की बेटी रेनी सुटन की शादी पर 160 करोड़ रुपए खर्च करके चर्चा में आ गए हैं।

Sep 02, 2017 / 02:59 am

Chandra Prakash

न्यूयॉर्क। अमरीका में तकरीबन 160 करोड़ की शादी की बात सामने आई है। न्यूयॉर्क के ‘किंग ऑफ रिटेल’ कहे जाने वाले अरबपति जेफ सुटन की बेटी रेनी सुटन की शादी धूमधाम से इटली में एड्रियाटिक सागर के तट पर हुई। दुनिया में 522वें अमीर शख्स जेफ सुटन की संपत्ति करीब 23 हजार करोड़ रुपए बताई जाती है।
इस खास शादी में 400 खास मेहमान बुलाए गए। 600 एकड़ में फैले रिजॉर्ट में सभी 63 कमरे और विला बुक कर लिया गया। हर एक गेस्ट के लिए रिजॉर्ट में 32,000 रुपए खर्च किए गए। मेहमानों को शहर घूमने के लिए 50 गाड़ियों का भी इंतजाम किया गया था। इतना ही नहीं पार्टी को यादगार बनाने के लिए 20 पेज का मेन्यू तैयार हुआ था। जो इंटरनेशनल शेफ द्वारा तैयार किया गया है। मेहमानों को निजी विमान से लाने-ले जाने में करीब 32 करोड़ रुपए खर्च किए गए
बेटी की शादी के लिए जेफ ने 400 खास मेहमानों को एड्रियाटिक सागर पर जहाज में पार्टी भी दी। यह शादी पारंपरिक यहूदी रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई। जहां रेनी सुटन और उनके मंगेतर इलियट कोहेन ने इतालवी अंदाज में शादी रचाई। खास बात यह है कि दूल्हा-दुल्हन निजी विमानों से वैवाहिक स्थल पर पहुंचे। खान-पान के लिए मेहमानों के लिए बाकायदा अंतरराष्ट्रीय शेफ बुलाए गए थे। मेहमानों के लिए 20 पन्नों के मेन्यू का इंतजाम किया गया था, ताकि इसमें से वे अपना पसंदीदा खाना आर्डर कर सकें।

Hindi News / world / America / एक अमीर बाप ने बेटी की शादी पर खर्च किए 160 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.