गौरतलब है कि मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए भी पेलोसी ट्रंप को फंड दिए जाने का लगातार विरोध करती रही हैं। पेलोसी यह भी चाहती हैं कि ट्रंप 2020 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव न सकें। इसके लिए उन पर आपराधिक मामला चलाया जाए।
इस मामले में कई डेमोक्रेट्स का मनना है कि ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कानून तोड़ा था। इस चुनाव में कथित रूप से रूस की दखलंदाजी की बात कही गई थी। ट्रंप पर आरोप है कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्होंने दो महिलाओं को पैसे दिए थे। इन महिलाओं ने दावा किया था कि ट्रंप के उनके साथ संबंध थे। यह भी कहा गया था कि ट्रंप ने विदेशी सरकारों से फंड लेकर संविधान का उल्लंघन किया।
पेलोसी ने तर्क दिया कि है कि अमरीकी राष्ट्रपति पर महाभियोग उसी स्थिति में लाया जा सकता है जब इस मामले में पर्याप्त दलों का समर्थन हो। हाल ही में किए गए एक सर्वे में सामने आया कि ज्यादातर सांसद ट्रंप पर महाभियोग चलाने के पक्ष में नहीं हैं। सिर्फ एक रिपब्लिकन सांसद ने महाभियोग के लिए समर्थन देने की बात कही है।