6 अपराधी पहले ही किए गए थे गिरफ्तार
वेनेजुएला के गृह मंत्री नेस्टोर रेवेरोल ने एक दिन पहले कहा था कि इस हमले के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर आतंकवाद और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है। बता दें कि वेनेजुएला के नेशनल गार्ड की 81वीं वर्षगांठ पर बीते शनिवार को एक समारोह के दौरान दो ड्रोन राष्ट्रपति आसन के करीब उड़ते हुए आए और उनमें विस्फोट हो गया, इस दौरान मादुरो भाषण दे रहे थे। मादुरो को चोट नहीं आई लेकिन कई अन्य इस हमले में घायल हो गए थे। इस हमले के लिए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने चरमपंथी गुटों, कोलंबिया के निर्वतमान राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस और अमरीका को जिम्मेदार ठहराया था।
हत्या की साजिश से अमरीका का इनकार
उधर, अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के हत्या के प्रयास में अमरीकी सरकार का हाथ होने से इनकार किया है। बोल्टन ने कहा, “यदि वेनेजुएला की सरकार के पास इस तरह की कोई जानकारी है तो उन्हें हमारे साथ साक्षा करनी चाहिए और हम गंभीरता से इस पर कार्रवाई करेंगे।”