अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी ने दी जानकारी
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार देर रात एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी थी। बयान में कहा गया कि जॉनसन स्पेस सेंटर में एक बड़ी शख्सियत रहे। आपको बता दें कि क्रिस्टोफर ने नासा मिशन कंट्रोल की अवधारणा (योजना) बनाई और इस संगठन, परिचालन प्रक्रियाओं और संस्कृति को विकसित किया। क्रिस्टोफर के कारण ही यह मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रमों की सफलता का एक महत्वपूर्ण तत्व बन सका है।
नासा ने की नए मून मिशन आर्टेमिस की घोषणा
नासा प्रशासक का बयान
नासा प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने बयान में कहा, ‘नासा के शुरुआती अग्रदूत उड़ान निदेशक क्रिस क्राफ्ट के निधन से आज अमरीका ने वास्तव में राष्ट्रीय निधि को खो दिया है। हम क्राफ्ट के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिस उन कोर टीम सदस्यों में थे, जिन्होंने हमारे देश को मानव को अंतरिक्ष और चंद्रमा पर भेजने में मदद की। उनकी विरासत विशाल है।’ गौरतलब है कि क्राफ्ट नासा स्पेस टास्क ग्रुप में नवंबर 1958 में पहले उड़ान निदेशक के तौर पर शामिल हुए। उनकी जिम्मेदारियों में मिशन प्रक्रियाएं व चुनौतीपूर्ण परिचालन से जुड़े मुद्दे शामिल थे।