इसलिए घर में पड़ी थी बंदूक
जानकारी के मुताबिक बच्चे ने गद्दे के नीचे से बंदूक निकाली थी और अनजाने में अपनी मां पर चला दी। आसपास के इलाकों में बढ़ रहे क्राइम की घटनाओं से बचाव के लिए बच्चे के पिता ने इस बंदूक को वहां रखा था। बच्चे के मां-बाप उस वक्त टीवी देख रहे थे जब उसने अचानक ही गोली चला दी।
असुरक्षित रूप से रखा था बंदूक लगेगा मुकदमा
बताया जा रहा है कि महिला को पहले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अब महिला को एक अन्य अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक गन को लेकर नए नियम के मुताबिक गनधारकों को असुरक्षित रूप से बंदूक रखने के कारण उनपर चार्ज लगाए जाएंगे। फिलहाल कुछ जासूस भी मामले की निगरानी कर रहे हैं, जो ये निर्धारित करेगा की केस में कोई अन्य चार्ज लगाया जाना है या नहीं।