अमरीका

अमरीका में चीन के खुफिया पुलिस स्टेशनों की सूचना से FBI को हुई टेंशन

Chinese Police Stations In US: हाल ही में अमरीका में अलग-अलग जगह चीन के खुफिया पुलिस स्टेशनों के होने की सूचना मिलने से एफबीआई की चिंता बढ़ गई है।

Nov 19, 2022 / 03:02 pm

Tanay Mishra

China Police Station

अमरीका (United States of America) की सुरक्षा और जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) की चिंता बढ़ गई है। इसकी वजह है अमरीका में अलग-अलग जगह पर चीन (China) के खुफिया पुलिस स्टेशनों के होने की सूचना। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार चीन ने अमरीका में अलग-अलग जगह अपने कई पुलिस स्टेशन खोले हैं। मिली जानकारी के अनुसार इन पुलिस स्टेशनों को पूरी तरह से खुफिया रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के सबसे प्रमुख शहरों में से के न्यूयॉर्क (New York) में भी चीन का खुफिया पुलिस स्टेशन खोला गया है।


किसने किया खुलासा?

अमरीका में अलग-अलग जगहों पर चीन के खुफिया पुलिस स्टेशनों के होने की रिपोर्ट एक अमरीकी एनजीओ (NGO) सेफगार्ड डिफेंडर्स (Safeguard Defenders) ने जारी की है।

मामले की जाँच हुई शुरू

अमरीका में चीन के खुफिया पुलिस स्टेशनों की सूचना मिलने से एफबीआई की चिंता बढ़ गई है। पर साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू हो गई है। इस पूरे मामले पर एफबीआई के डायरेक्टर क्रिस्टोफर व्रे (Christopher Wray) ने कहा, “हमें इस तरह के स्टेशनों के होने की खबर है। चीन की पुलिस के इस तरह के स्टेशनों को अमरीका में स्थापित करने की कोशिश करना एक चिंताजनक बात है। यह हमारे देश की संप्रभुता और कानून का उल्लंघन है। एफबीआई ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।”


यह भी पढ़ें

अमरीका और साउथ कोरिया के साझा युद्धाभ्यास से China टेंशन में

सिर्फ अमरीका में ही नहीं, कुछ अन्य जगह भी हैं ऐसे स्टेशन

एनजीओ सेफगार्ड डिफेंडर्स के अनुसार चीन के इस तरह के खुफिया पुलिस स्टेशन सिर्फ अमरीका में ही नहीं हैं। इस एनजीओ की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड (England) की राजधानी लंदन (London )में इस तरह के दो स्टेशन, स्कॉटलैंड (Scotland) की राजधानी ग्लासगो (Glasgow) में एक स्टेशन और कनाडा (Canada) की राजधानी टोरंटो (Toronto) में इस तरह का एक स्टेशन चीन ने खुफिया रूप से खोले हैं।

safeguard_defenders.jpg


यह भी पढ़ें

Elon Musk का ट्विटर यूज़र्स से सवाल, “क्या Donald Trump की होनी चाहिए वापसी?”

Hindi News / world / America / अमरीका में चीन के खुफिया पुलिस स्टेशनों की सूचना से FBI को हुई टेंशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.