हाइव के खिलाफ बड़ी जीत की दर्ज
अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई ने हाल ही में साइबर क्राइम ग्रुप हाइव (Hive) के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की है। हाइव अमरीका के सबसे बड़े साइबर क्राइम ग्रुप्स में से एक है। हैकर्स का यह ग्रुप अब तक कई लोगों के लिए परेशानी पैदा कर चुका है। पर एफबीआई के हाल ही में लिए गए एक्शन के आगे साइबर क्राइम ग्रुप हाइव भी नहीं टिक सका।
आतंक के खिलाफ अमरीका का बड़ा एक्शन, ISIS आतंकी बिलाल अल सुदानी का किया सोमालिया में खात्मा
FBI ने हैकर्स को किया हैक
हाइव नाम का ग्रुप हैकिंग के ज़रिए लोगों से रुपये लूटने के लिए जाना जाता है। हैकर्स का यह ग्रुप लोगो को हैक करके उन्हें रुपये की चपत लगाता रहा है। हाइव पिछले कुछ सालों में करीब 1500 लोगों और कंपनियों के साथ ठगी कर चुका है। पर एफबीआई ने इन हैकर्स को ही हैक कर लिया। अमरीका की अटॉर्नी जनरल मेरिक गार्लेंड (Merrick Garland), डिप्टी अटॉर्नी जनरल लिज़ा मोनेको (Lisa Monaco) और एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे (Christopher Wray) ने बताया कि एफबीआई ने साइबर हैकर्स ग्रुप हाइव के नेटवर्क में सेंध लगाते हुए उसे सर्विलांस पर ले लिया है। साथ ही उनके सर्वर्स को भी नष्ट कर दिया है। इससे अब हाइव ग्रुप किसी के साथ भी ठगी नहीं कर पाएगा।
इसके बावजूद भी अगर हाइव किसी के साथ ठगी करने की कोशिश करता है तो एफबीआई तुरंत ही उस पीड़ित व्यक्ति को अलर्ट कर देगा।