अमरीका के मोंटाना राज्य में एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतर गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। ट्रेन में 147 यात्रियों के साथ चालक दल के 13 सदस्य सवार थे। ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।
ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने बताया कि अचानक जोर से झटका लगा और मैं सीट से गिर गई। इसके बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई। ट्रेन पटरी से उतर गई थी और कई डिब्बे टेढ़े हो गए थे। वहीं, तीन डिब्बे ट्रैक से उतर कर ट्रेन से अलग हो गए थे। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
-