जानें पूरा मामला- काम में अधिक दबाब होने के कारण ऑस्टिन ने कुछ महीने बहुत एनर्जी ड्रिंक्स पी थीं। इतनी एनर्जी ड्रिंक्स पीने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। उस वक्त उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं। ऑस्टिन की वाइफ ब्रिएन ने अपने फेसबुक पर उनकी स्टोरी शेयर की।
फेसबुक पर साझा की गई अपनी स्टोरी में ऑस्टिन की पत्नी ने लिखा है-
“मैं एक रात सो रही थी, कि तभी मेरी सास ने आकर मुझे बताया कि ऑस्टिन का एक्सीडेंट हो गया है। ऑस्टिन ने हद से ज्यादा एनर्जी ड्रिंक्स पीली थीं, उस वजह से उनको ब्रेन हेमरेज हो गया है।”
“मैं एक रात सो रही थी, कि तभी मेरी सास ने आकर मुझे बताया कि ऑस्टिन का एक्सीडेंट हो गया है। ऑस्टिन ने हद से ज्यादा एनर्जी ड्रिंक्स पीली थीं, उस वजह से उनको ब्रेन हेमरेज हो गया है।”
– ऑस्टिन का ऑपरेशन 5 घंटों तक चला।
– जब ऑपरेशन के बाद वे उनसे मिलने कमरे के अंदर गई तो वहां उन्होंने देखा कि ऑस्टिन के सिर के आगे बड़ा सा छेद हो गया है।
– ब्रिएन ऑस्टिन के साथ, ऑपरेशन के 2 हफ्तों बाद हॉस्पिटल में ही रहीं।
– जब ऑपरेशन के बाद वे उनसे मिलने कमरे के अंदर गई तो वहां उन्होंने देखा कि ऑस्टिन के सिर के आगे बड़ा सा छेद हो गया है।
– ब्रिएन ऑस्टिन के साथ, ऑपरेशन के 2 हफ्तों बाद हॉस्पिटल में ही रहीं।
ऑस्टिन के अस्पताल में भर्ती होने के लगभग 2 हफ्तों के बाद, ब्रिएन ने अपने बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद वो अपने नवजात बेटे के साथ सिर्फ एक हफ्ते तक ही रहीं और फिर अपने बच्चे को सास-ससुर को सौंपकर वापस ऑस्टिन के पास आ गयीं। अब तक ऑस्टिन के अस्पताल में भर्ती होने के तीन हफ्ते बीत चुके थे और वो कोमा में चले गए थे। वे 2 महीने बाद कोमा से बाहर आए और अपने से बेटे से मिले।