बाइडेन से निराश है मस्क
हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकॉउंट पर एक ट्वीट करते हुए मस्क ने लिखा, “एक मज़बूत डेमोक्रेसी में फ्रीडम ऑफ स्पीच (विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) बहुत ही ज़रूरी है। 2024 में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में मेरी प्राथमिकता कोई ऐसा व्यक्ति रहेगा जो समझदार को और सेंट्रिस्ट विचारधारा रखता हो। मैंने बाइडन सरकार/प्रबंधन से इसकी उम्मीद की थी, पर अभी तक मुझे सिर्फ निराशा ही मिली है।”
रैपर Kanye West लड़ेंगे 2024 में अमरीका के राष्ट्रपति का चुनाव, Donald Trump ने किया मिलने से मना
बाइडन को किया था वोट, पर बिना इच्छा के मस्क ने एक अन्य ट्वीट में यह भी बताया कि पहले वह ओबामा-बाइडन राष्ट्रपति पद के बड़े सपोर्टर रह चुके है। मस्क ने यह भी बताया कि उन्होंने 2020 में बिना इच्छा के ट्रम्प को न चुनते हुए बाइडन के लिए वोट दिया था।
हालांकि अभी की बात करें तो मस्क के सुर बदले-बदले लगते हैं। साफ तौर पर तो नहीं, पर इंडायरेक्टली (अप्रत्यक्ष रूप से) वह डोनाल्ड ट्रम्प को सपोर्ट करते नज़र आते है। कुछ समय पहले ही उन्होंने ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट पर लगे बैन को भी हटाते हुए इसे रिस्टोर कर दिया था।