पहले भी दिया था मदद का ऑफर
अमरीकी अरबपति मस्क ने इससे पहले भी इस बचाव काम में अपने स्टार्टअप ‘द बोरिंग कंपनी’ और ‘स्पेसX’ के इंजीनियरों की एक टीम भेजने का फैसला किया था। जिसे थाई सरकार ने खतरनाक बताते हुए मदद से इनकार कर दिया।
अमरीकी अरबपति मस्क ने इससे पहले भी इस बचाव काम में अपने स्टार्टअप ‘द बोरिंग कंपनी’ और ‘स्पेसX’ के इंजीनियरों की एक टीम भेजने का फैसला किया था। जिसे थाई सरकार ने खतरनाक बताते हुए मदद से इनकार कर दिया।
ये था मस्क का रेस्क्यू आइडिया
एलन मस्क ने कहा था कि एक पाइप का इस्तेमाल कर बच्चों गुफा से बाहर निकालने में मदद कर मिल सकती है। उन्होंने एक पाइप को गुफा के भीतर डालकर उसमें हवा भरने की सलाह दी है, ताकि फंसी हुई टीम पाइप के रास्ते बाहर निकल सके। हालांकि इसमें इस बात का खतरा है कि बच्चे बाहर निकलने की कोशिश में फंस सकते हैं, जिससे उनपर खतरा और बढ़ सकता है। मस्क ने एयर टनल बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि एक मीटर के डायमीटर वाले ट्यूब को गुफा में डालकर उसमें हवा भर दी जाए ताकि इससे पानी को धकेलते हुए बच्चों को बाहर निकलने का रास्ता बन जाएगा।
एलन मस्क ने कहा था कि एक पाइप का इस्तेमाल कर बच्चों गुफा से बाहर निकालने में मदद कर मिल सकती है। उन्होंने एक पाइप को गुफा के भीतर डालकर उसमें हवा भरने की सलाह दी है, ताकि फंसी हुई टीम पाइप के रास्ते बाहर निकल सके। हालांकि इसमें इस बात का खतरा है कि बच्चे बाहर निकलने की कोशिश में फंस सकते हैं, जिससे उनपर खतरा और बढ़ सकता है। मस्क ने एयर टनल बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि एक मीटर के डायमीटर वाले ट्यूब को गुफा में डालकर उसमें हवा भर दी जाए ताकि इससे पानी को धकेलते हुए बच्चों को बाहर निकलने का रास्ता बन जाएगा।
यह भी पढ़ें
जापान में बाढ़ से त्राहिमाम: 201 भूस्खलन से सहमे लोग, अबतक 81 की मौत
रविवार को बचाए गए 4 फुटबॉलरबता दें कि रविवार को बचाव दल ने चार फुटबॉलर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सुबह 10 बजे 13 विदेशी गोताखोरों ने सुरंग में बचाव अभियान शुरू किया था। बच्चों को बचाने के लिए ये गोताखोर खतरनाक माई साई पहाड़ों के नीचे भूमिगत सुरंगों के जरिए टीम तक पहुंचे। बचाव अभियान दल में अमरीका, चीन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और थाइलैंड के विशेषज्ञ शामिल थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, बचाए गए बच्चों को बच्चों को हेलीकॉप्टर के जरिए थाईलैंड के उत्तरी चियांग राइ प्रांत में गुफा के समीप एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।